
अल्मोड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में . प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम का अपराह्न 1:40 बजे रामनगर नैनीताल से प्रस्थान कर 2:00 बजे आर्मी हैली पैड अल्मोड़ा पहुंचेंगे। 2:10 बजे वह आर्मी हैली पैड से हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बहुदेशीय शिविर चिकित्सा/ शिविर एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभा करेंगे । उसके बाद 3:35 बजे वो स्टेडिम से 3:45 में स्वामी विवेकानंद द्वार का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद वह वापस देहरादून के लिए रवाना होंगे।