अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में हर साल लगने वाले पौराणिक श्रावणी मेले-2024 का आज दिनांक 16 जुलाई मंगलवार कों सीएम धामी ने जागेश्वर धाम पहुंच कर मेले का शुभारंभ किया, साथ ही इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित भी हुए। सीएम धामी ने कहां पौराणिक मेले और पर्व हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और हमारी सरकार इन विरासतों को संजोते हुए आगे बढ़ रही है। धार्मिक पर्यटन को विस्तार देने के लिए जागेश्वर धाम का मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत मास्टर प्लान के अनुरूप सुनियोजित विकास किया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। अल्मोड़ा जिले में भी पर्यटन गतिविधियों को विस्तार देने के लिए हमारी योजना कोसी नदी के किनारे साइकिल ट्रैक को विकसित करने के साथ ही अल्मोड़ा शहर के विकास को गति देने की है।