एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के संबंध में पिछले साल से सड़क महकमों के अधिकारियों को निर्देश पर निर्देश दे रहे हैं। जिसके बावजूद भी सड़कें गड्ढामुक्त होने के बजाय और ज़्यादा खराब हो होती जा रही है। जिसको देखते हुए अब सीएम धामी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है। जिले की कई सड़कों पर गड्ढे हैं। हाल में अमर उजाला ने गड्ढायुक्त सड़कों पर अभियान चलाया था। उसके बाद एनएच का रानीखेत डिवीजन हरकत में आया। कुछ दिन पहले बागेश्वर नगर में एनएच पर पड़े गड्ढे पाटे गए लेकिन एनएच के अधीन कांडा-चौकोड़ी सड़क अब भी गड्ढों से पटी है। लोनिवि की सड़कों की दशा जिला मुख्यालय में काफी खराब है। मंडलसेरा बाईपास गड्ढों से पटा है। मजियाखेत-कफलखेत-त्यूनरा बाईपास की स्थिति लाख दावों के बाद भी लोनिवि नहीं सुधार पाया। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को कोई देखने वाला नहीं है। बीते सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम के साथ सड़क महकमों के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस से बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है। उन्होंने सड़कों की मरम्मत, अनुरक्षण और गड्डामुक्त करने का कार्य किसी भी स्थिति में 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।