अल्मोड़ा नगर के बीचो बीच स्थित जिला अस्पताल में काफी दिनों से बदहाल चल रही की सफाई व्यवस्था आखिरकार दुरुस्त हो गयी है। अब इधर उधर कूड़ा फैकने के बजाय कूड़ेदानों में ही कूड़ा डाला जा रहा है।परिसर में सफाई व्यवस्था बेहतर होने से मरीजों और तीमारदारों ने राहत महसूस की है। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए जब बीते सात जनवरी पड़ताल की गयी थी। तब उस वक़्त परिसर में जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ मिला था। कूड़ेदानों के आसपास भी कूड़ा डंप किया गया था।