![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240924-WA0006.jpg?fit=1024%2C509&ssl=1)
अल्मोड़ा : गरुड़ाबांज में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन, अल्मोड़ा द्वारा माय भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) ने पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज गरुड़ाबांज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के वालंटियर विवेक सुयाल ने स्वच्छता की महत्ता पर जागरूकता फैलाई और विद्यालय परिसर में सफाई अभियान का किया । विद्यालय के प्रधानाचार्या और शिक्षकों ने इस प्रयास की सराहना की, जिससे स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ।