स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वतंत्रता माह के अंतर्गत 24 अगस्त 2025 को साबासे कम्युनिटी द्वारा अल्मोड़ा के डोलीडाना मंदिर मार्ग पर विशेष जागरूकता सफाई अभियान चलाया गया। इस पहल में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करना और शहर में फैल रही अस्वच्छता पर रोक लगाना था। आयोजकों ने कहा कि यह प्रयास न केवल अल्मोड़ा की जनता और प्रशासन का ध्यान समस्या की ओर आकर्षित करने के लिए है, बल्कि समाज को अपनी प्रकृति और पर्यावरण के प्रति नैतिक जिम्मेदारियों का भी स्मरण कराता है। इस ड्राइव में शिवम्, मानस, गौरव, नैतिक, लक्षित, दीपक, अमन, चिराग, कनिष्क, यश, गौतम, सुंदर, शहबाज़, मयंक, प्राची, भूमिति, जतिन, अंकित, रक्षित समेत कई विद्यार्थी शामिल हुए और सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया।
