अल्मोड़ा जिले के बेस अस्पताल में पर्ची काउंटर से लेकर जच्चा-बच्चा वार्ड तक इस कदर गंदगी फैली हुई है जो स्वच्छता केसारे दावों को फेल साबित कर रही है। अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी से बीमारों के साथ जच्चा-बच्चा में संक्रमण फैलने का खतरा है। जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी अंखो पर पट्टी बंधी हुई है और इससे पूरी तरह अंजान है। बेस अस्पताल में न केवल अल्मोड़ा बल्कि पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों से हर रोज 600 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। इनमें से 100 से अधिक मरीजों के साथ जच्चा-बच्चा को भर्ती किया जाता है। अस्पताल में फैली गंदगी मरीजों की मुश्किल बढ़ा रही है। बीते मंगलवार को न्यूज एजेंसी द्वारा बेस अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया तो इस दौरान इमरजेंसी वार्ड के शौचालयों से नाली में सीवर बहता मिला। इससे उठने वाली दुर्गंध से मरीज बेहाल हैं। पर्ची काउंटर और भर्ती वार्ड के पास कूड़े का ढेर मिला। जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर पीछे की तरफ बिखरे और सड़ रहे कूड़े से नवजात और प्रसूता में संक्रमण फैलने का खतरा है।