अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के दशौं गांव में जल जीवन मिशन योजना संचालित कर हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे फेल साबित हो रहे है। इस योजना के तहत घरों में लगे कनेक्शन में जल की एक बूंद भी नहीं टपक रही है। भैंसियाछाना के दशौं गांव की 250 से ज़्यादा की आबादी की प्यास बुझाने के लिए साल 1980 में लाइन बिछाई गई थी जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह टूटी लाइन से पानी लीकेज हो रहा है और नल सूखे हैं। गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत कनेक्शन तो लगा दिए गए लेकिन क्षतिग्रस्त लाइन के चलते इनमें पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान ने नई लाइन बिछाने के बजाय प्लास्टिक के पाइप से लीकेज बंद करने का जुगाड़ बनाया है जो कारगर साबित नहीं हो रहा। ऐसे में नलों में पानी न आने से लोग परेशान हैं और कड़ाके की ठंड के बीच प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगा रहे हैं।