नगर निगम अल्मोड़ा के 40 वार्डों में ड्रोन सर्वे और जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) के माध्यम से संपत्तियों की मैपिंग की जा रही है। संपत्ति सर्वे और ड्रोन आधारित पैमाइश का कार्य अपने अंतिम चरण में है। इस कार्य के पूरा होते ही जल्द शहरवासियों को उनके मकानों का यूनिक हाउस नंबर आवंटित किया जाएगा। इससे न सिर्फ मकानों की पहचान होगी, बल्कि नगर निगम प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में भी पारदर्शिता आएगी।
