अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने प्रेस में जारी बयान करते हुए कहा कि नगर पालिका तह बाजारी की वसूली करने रोज ऐतिहासिक अल्मोड़ा बाजार में आ रही है पर इन्हें बाजार क्षेत्र में हो रहे गड्ढे नजर नहीं आ रहे हैं जो गड्ढे इतनी भयानक और इतने बड़े हो गए हैं । कि कोई भी दुर्घटना कभी भी घटित हो सकती है, बाजार के प्रवेश द्वारा मल्ली बाजार में बाजार कम गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं यह बहुत ही शर्मनाक और शर्मसार करने वाली बात है की पालिका के कर्मचारियों को यह गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे हैं , सिर्फ पालिका का कार्य जगह-जगह पर फडो को बैठना ही नहीं इस शहर को सुरक्षित और स्वच्छ रखना भी है यह तभी संभव है जब यह अपनी जिम्मेदारियां को भी समझे, व्यापार मंडल इसकी कड़ी निंदा करता है, अगर शीघ्र अति शीघ्र पालिका प्रशासन द्वारा इन गड्ढों को नहीं भरा गया तो व्यापार मंडल पालिका को दिए जाने वाली तहबाजारी पर भी अपनी आपत्ती जताएगा, किया अल्मोड़ा की प्राचीन बाजार पालिका के लिए सिर्फ एक आमदनी का साधन है ।