अल्मोड़ा जिले में आगामी 21 जून को बालप्रहरी, बालसाहित्य और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से राजा आनंदसिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज में समर कैंप के तहत बाल विज्ञान मेला लगेगा। संपादक बालप्रहरी उदय किरौला ने बताया कि 21 से 26 जून तक की इस कार्यशाला में बच्चों को विज्ञान आधारित गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। कहानी, कविता, निबंध, चित्रकला, सांस्कृतिक खेल आदि गतिविधियां कराई जाएंगी।