अल्मोड़ा के विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा में आज दिनांक 26 दिसंबर मंगलवार को बीर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आज इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने गुरु गोविन्द सिंह और उनके पुत्रों के बलिदान को याद किया। गोविन्द सिंह और उनके पुत्रों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हम सब लोग जानते है कि सिक्खों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह बहुत ही पराक्रमी थे। उनकी शौर्य की गाथाएं समाज में चर्चित रहे है। लेकिन आप सब लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि उनके बेटे भी उन्ही कि तरह बीर साहसी और पराक्रमी थे। जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब द्वारा किए जा रहे धर्मान्तरण को नही माना और बहुत छोटी उम्र में उन्होंने अपनी शहादत दे दी। दोनों वक्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम 2021 में हर साल 26 दिसम्बर को मनाये जाने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। और साल 2023 से 26 दिसम्बर को यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जायेगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।