अल्मोड़ा नगर में स्प्रिंग डेल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित कार्यशाला उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहां कि जागरूकता के साथ बाल अधिकारों का संरक्षण किया जाएगा। बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों खासकर कोचिंग संस्थानों की निगरानी होगी। कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का उत्पीड़न होता है। ऐसे में इनकी निगरानी जरूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सामाजिक न्याय और बच्चों के प्रति उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए अभिभावकों, जिला प्रशासन, न्याय विभाग, राजनैतिक स्तर पर बाल अधिकारों की चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण आयोग प्रदेश के हर जिले में इस तरह की कार्यशाला आयोजित कर रहा है। आयोग की तरफ से बाल विकास सभा का गठन किया गया है जो विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों के बीच संवाद स्थापित कर रहा है। बच्चों की समस्या को जानना और उनका समाधान गंभीरता से किया जा रहा है। कोचिंग संस्थानों पर ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर सीओ विमल प्रसाद ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी।