अल्मोड़ा जिले बीते सोमवार को जिले भर की 3000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जिला मुख्यालय के चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्र हुईं और धरना दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने माल रोड पर रैली निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य बहिष्कार से आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटक गए हैं। ऐसे में बच्चों और धात्रियों को पुष्टाहार नहीं मिल सकेगा और अन्य कार्य भी प्रभावित होंगे। उनके कार्य बहिष्कार से बाल विकास विभाग की दिक्कत भी बढ़ गई है और वह उन पर कार्यवाही का मन बना रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बगैर अवकाश के आंदोलन कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय कटेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मांगें-
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 18 हजार रुपये मानदेय दिया जाए।
-मिनी आंगनबाड़ी के उच्चीकरण का जीओ जल्द जारी हो।
-सीनियर के हिसाब से मानदेय में वृद्धि की जाए।
-विद्यालयों की तरह जाड़ों और गर्मियों की अवकाश तय हो और पोषाक की धनराशि खातों में डाली जाए।
-वर्ष 2016 के काटे गए मानदेय का भुगतान।
-जिल बीएलओ का वर्ष 2021 और 22 का भुगतान नहीं किया गया है उनका जल्द भुगतान।
-कोरोनाकाल के दौरान मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान।
