अल्मोड़ा कल प्रेस के जारी बयान में युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ललित सतवाल ने कहा कि कल अल्मोड़ा आ रहे मुख्यमंत्री धामी को यह प्रण लेना चाहिए कि वो अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे एवं अंकिता के माता पिता द्वारा तथाकथित वीआईपी की जांच करवाएंगे..अन्यथा कल कांग्रेस पार्टी के साथ इसी मांग को लेकर उनका पुरजोर विरोध किया जायेगा..सतवाल ने कहा कि अंकिता के माता पिता ने खुले तौर पर कहा है कि उनको बीजेपी संगठन के एक व्यक्ति के वीआईपी होने की शंका है, पर सरकार समेत मुख्यमंत्री धामी इस पर पूरी तरह मौन हैं.. सरकार और सीएम उस तथाकथित वीआईपी को बचाने में लगे हुए हैं, मुख्यमंत्री को अंकिता को उत्तराखंड की बेटी मानकर उसको न्याय दिलाने में मजबूती से कदम उठाने चाहिए वीआईपी के खुलासे की मांग कांग्रेस पार्टी एक साल से कर रही है, और अब जब कि वीआईपी का नाम तक अंकिता के माता पिता ने खुले तौर पर ले लिया है, तब भी धामी चुप्पी साधे बैठे हैं.।मुख्यमंत्री को यह तय करना पड़ेगा कि वो किसके साथ हैं.. अंकिता के हत्यारों के या उसके माता पिता के युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री के हर कार्यक्रम का विरोध करेगी, जब तक कि अंकिता मामले के वीआईपी की जांच नहीं होगी