अल्मोड़ा के कलक्ट्रेट सभागार में 04 जनवरी गुरुवार को दीदी-भुलि आजीविका महोत्सव को लेकर डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने महोत्सव को भव्य रूप देने समेत आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बताया कि आजीविका महोत्सव का शुभारंम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा और वह इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिये सभी आधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उनका निर्वहन पूर्ण लगन के साथ करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने वाहन व्यवस्था, खान-पान, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा, स्टॉल लगाये जाने, महोत्सव में आने वाले लोगों को लाने ले जाने की व्यवस्था करने समेत आदि के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।