अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ लोक सभा संसदीय सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजय टम्टा के नामांकन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सीएम धामी नगर के रैमजे इंटर कॉलेज मैदान में जन सभा को भी संबोधित करेंगे
उन्होंने बताया कि सांसद प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट समेत संसदीय क्षेत्र के प्रभारी और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
