प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण के तहत 23 अगस्त 2023 (बुधवार) को जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से हैलीकाप्टर से सुबह 9ः45 बजे से प्रस्थान करेंगे और 10ः45 बजे सोमनाथ ग्राउण्ड, सोमेश्वर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया सोमेश्वर पहुंच कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों/परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम 11:15 बजे कार से बागेश्वर के लिये प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 01ः45 बजे बागेश्वर से प्रस्थान कर 2ः30 बजे सोमनाथ ग्राउण्ड सोमेश्वर पहुंचेंगे, जहां से 2ः40 बजे देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।