अल्मोड़ा नगर में कल यानि 13 फरवरी मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा करने हेतु जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी 13 फरवरी यानी कल जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अल्मोड़ा के लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे।