अल्मोड़ा शहर में स्वास्थ्य सुविधाएं धीरे-धीरे दुरूस्त होती नजर आ रही हैं। अब यहां कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी मिल पाएगी। अल्मोड़ा का बेस अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज के अधीन आ चुका है। इसी साल जनवरी से यहां पर कैंसर रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है। अब कैंसर रोगियों की कीमोथेरेपी भी यहां शुरू हो चुकी है। जिससे मरीजों को अब महानगरों की दौड़ अब नहीं करनी होगी।
यहां कीमोथेरेपी शुरू होने से दूरदराज के मरीजों को मिलेगा लाभ
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह ने बताया उनकी तैनाती जनवरी माह में हुई थी। शुरुआती दौर में कम ही लोगों को पता था पर अब धीरे-धीरे मरीज आने शुरू हो चुके हैं और अब रोजाना 3 से 4 मरीज यहां पर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों पहले से यहां पर कीमोथेरेपी भी शुरू कर दी है। बेस अस्पताल में कीमोथेरेपी शुरू होने से दूरदराज के मरीजों को काफी लाभ होगा और वह अन्य शहरों की ओर जाने से बच सकेंगे।