अल्मोड़ा के नंदादेवी मंदिर परिसर स्थित गीता भवन में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर नाराज़गी जताते हुए आगामी एक जून से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का एलान किया।
जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा –
सरकार डीलरों के लिए प्रत्येक कार्ड धारक को मशीन में अंगूठा लगाकर राशन देने देने की व्यवस्था लागू करने जा रही है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं को राशन की बोरियों में दो से चार किलो राशन कम मिलता है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी अंगूठा लगाकर 50 किलो राशन का कट्टा दिया जाए। पुराने देयकों का भुगतान नहीं होने से आर्थिक तंगी है। दिनेश गोयल ने कहा कि जब रोड स्टेप प्रणाली चलाई जा रही है तो ठेकेदार को डीलरों की दुकान में राशन पहुंचाने जाना चाहिए। केसर सिंह खनी ने कहा की सरकार अपने मंत्री और विधायकों की पेंशन पर ध्यान दे रही है लेकिन सस्ता गल्ला विक्रेताओं के मानदेय को नजरअंदाज कर रही है।
