अल्मोड़ा : चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई वीडियो वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया।
वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों के सभी प्रमुख बिंदुओं पर सकारात्मक और ठोस आश्वासन दिए, जिसके बाद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उपजिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक टोकन मनी 20 दिन के भीतर जारी कर दी जाएगी, ताकि अस्पताल से संबंधित सभी प्रक्रियाएँ तीव्र गति से आगे बढ़ सकें।
साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को लेकर विभागीय स्तर पर कार्य प्रगति पर है तथा 03 दिसंबर को साक्षात्कार प्रस्तावित हैं, जिसके बाद प्राथमिकता के आधार पर नियुक्तियाँ की जाएँगी।
इस बीच, चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ कर दी गई है, जिससे मरीजों को तत्काल परामर्श उपलब्ध हो रहा है।
साथ ही अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी सहित अन्य आवश्यक सेवाएँ भी शुरू हो चुकी हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर भी क्रमवार सेवाएँ दे रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलने लगा है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चौखुटिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और जनता की जायज़ मांगों को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी है।
आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।वीडियो वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि भुवन कठायत, अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
