अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जनपद अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत किए जाने के बाद शासन ने आवश्यक चिकित्सकीय एवं विशेषज्ञ पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप जिला चिकित्सालय चौखुटिया में प्रथम चरण में कुल 53 पदों के सृजन को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। इनमें 42 पद नियमित तथा 11 पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे।
स्वीकृत पदों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन सहित अन्य महत्वपूर्ण विशेषज्ञ, पैरामेडिकल एवं क्लेरिकल स्टाफ शामिल हैं।इसके साथ ही चौखुटिया उप जिला अस्पताल को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का किए जाने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए गए हैं।
अस्पताल भवन निर्माण के प्रारंभिक कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था मंडी परिषद को प्राथमिक रूप से 25 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। शासन ने उच्चीकरण से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकीय पदों की स्वीकृति और अस्पताल भवन निर्माण के लिए जारी धनराशि से चौखुटिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से मरीजों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और रेफरल की समस्या में भी कमी आएगी।
उन्होंने इसे जनपद अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।शासन ने निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत पदों पर नियमानुसार शीघ्र तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ समयबद्ध रूप से आम जनता तक पहुंच सके।
