अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को चौघानपाटा दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। दूसरे दिन के यजमान दीपेश जोशी अपनी पत्नी मीना जोशी सहित पूरे परिवार के साथ मां भगवती की पूजा में सम्मिलित हुए।

सुबह से ही मुख्य पंडाल में भक्तजनों की भीड़ उमड़ी, जहां मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच पूजा की शुरुआत हुई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मां ब्रह्मचारिणी की साधना से तप, त्याग और संयम की शक्ति प्राप्त होती है।

इस अवसर पर भक्तों ने मां के जयकारे लगाए और पूजा में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।पंडाल में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की भी श्रृंखला जारी है। समिति ने बताया कि नवरात्र के आगामी दिनों में भी विभिन्न अनुष्ठान और विशेष आयोजन होंगे।
