अल्मोड़ा जिले के न्यू इंदिरा कॉलोनी सिमकनी फील्ड निवासी चंदन सिंह का हरियाणा में आयोजित 42 सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में एक कप्तान के रूप में चयन हुआ है। बता दे कि चंदन ने इससे पहले भी चार नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में खेलते हुए कप्तानी कर चुके है। जिनमे से उन्होंने नेटबॉल में 4 राष्ट्रीय खिताब व बास्केटबॉल में नॉर्थ ज़ोन और एथलीट में राष्ट्रीय खिताब भी जीता है। चंदन के चयन होने पर उत्तराखंड सचिव सुरेन्द्र सिंह, कोच दीप कमल अल्मिया, एलबीएस संस्थान के निदेशक प्रताप सिंह भंडारी व अमित बिष्ट (एनएसयूआई) ने समर्थन कर हर्ष व्यक्त करते हुए व उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की है।