अल्मोड़ा जिले में आज 19 दिसंबर मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर परिवहन विभाग की तरफ से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। इस बारे me जानकारी देते हुए आरटीओ गुरुदेव सिंह ने बताया कि टीम ने पहले दिन अल्मोड़ा, रानीखेत में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के आवाजाही कर कर रहे 44 लोगों के चालान काटे गए। साथ ही इस कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। इसके अलावा एक निजी वाहन का व्यवसायिक प्रयोग करने पर वाहन सीज की कार्यवाही की गई।
