अल्मोड़ा नगर से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। यहां दिनदहाड़े एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। महिला कल दिनांक 19 अप्रैल शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय एडम्स में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान कर अपने घर को वापस लौट रही थी। तभी चीनाखान में नौघर के पास महिला को अकेला देखकर एक बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मारा।महिला का गला दबाया और एक तोला सोने का मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गया। महिला की रोने की आवाज सुनकर वहां लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर एनटीडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। जिला मुख्यालय में लगातार बड़ रही आपराधिक घटनाएं पुलिस की नाकामी साबित कर रही है। पहले लगातार लूट और अब चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।