अल्मोड़ा जिले में सीडीएस और एनडीए की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। विभिन्न केंद्रों में यह परीक्षा सुबह, दोपहर और शाम तीन पालियों में संचालित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। फिलहाल परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है।