अल्मोड़ा में आज दिनांक 11 मई शनिवार को सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने विकासखंड ताकुला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने मधुमक्खी पालन और गुलाब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मधुमक्खी पालकों और किसानों से मुलाकात की। तकनीकी कौशल, बाजार तक पहुंच, वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं को किसानों से जानकारी लेकर समझा। इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए वित्तीय सहायता और आधुनिक उपकरण प्रदान करने की योजना बनाए जाने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए।