अल्मोड़ा जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहाँ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग कोसी-अल्मोड़ा पर बाइक सवार की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरसल कोटसारी देघाट और हाल आइटीआई कैंपस नियर आकाशवाणी निवासी देवकी देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर देते हुए देवकी ने बताया कि उनके पति कुलदीप सिंह रावत पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फलसीमा में स्टोर कीपर के पद पर तैनात थे। पिछले महीने पांच सितंबर को वह बुलेट बाइक से कोसी से अल्मोड़ा की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान कोसी-अल्मोड़ा एनएच पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पति की मृत्यु से वह अवसाद में थी। इस वजह से अब तहरीर सौंप रहीं हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
