अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज की एक महिला जूनियर रेजिडेंट (साइकेट्री विभाग) ने एक युवक पर पीछा करने, जबरन रास्ता रोकने, दुष्कर्म की धमकी देने और जान से मारने की बात कहने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले दो वर्षों से बेस अस्पताल में तैनात है और इसी दौरान खत्याड़ी निवासी दीपक सिंह कनवाल नामक युवक लगातार उसका पीछा कर रहा था। महिला डॉक्टर के अनुसार, 23 अगस्त को जब वह अस्पताल से हॉस्टल लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसका रास्ता रोककर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर गाली-गलौज की और अकेले मिलने पर दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, 27 अगस्त को आरोपी युवक हॉस्टल की मेस में घुस गया और कर्मचारियों से महिला डॉक्टर का मोबाइल नंबर मांगने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी और सुरक्षा की गुहार लगाई। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
