रक्तदान एक ऐसा महादान है जिसकी वजह से किसी को नया जीवन मिल सकता हैं। समाज में एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। आज बुधवार को केयर विल फाउंडेशन के संरक्षण में अल्मोड़ा ब्लड बैंक में अनेकों युवा बालक- बालिकाओं के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन किया। लंबे समय से चल रही ब्लड की समस्या को देखते हुए केयर विल फाउंडेशन कि ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया ।स्वेच्छा से अपने खून जैसे अमूल्य चीज को दान देकर लोगों की जान बचाने के लिए अपना योगदान किया केयर विल के फाउंडर गोपाल मेर ने ब्लड डोनेट करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया । जिसमे गोपाल मेर (फाउंडर केयर विल ), गौरव राजोरिया ( ट्रस्टी केयर विल फाउंडेशन), शुभम मेहरा, सूरज रावत, विनोद मेहता, सूरज वाणी, ललित सिंह, संजय चिलवाल, मोहित बिष्ट, विक्रम चौहान, अशोक मेहता, कविता मेर, पिंकी, साक्षी डपोटी, विनीता, अंजली, सुमन, नीरज भट्ट, आदि मौजूद थे।
