अल्मोड़ा जिले में जागेश्वर विधानसभा से जुडा एक सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां आज विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चायखान से बैगनीया को जाने वाली रोड पर लगभग 4 किलोमीटर आगे बलिया गांव के पास एक अल्टो कार ( वाहन संख्या UK01 A 8776) अचानक डिसबैलेंस होकर रोड से करीब 50 मीटर नीचे खेत में जा गिरी।जिस वक्त यह हादसा हुआ हुआ उस दौरान वाहन में ड्राइवर समेत 03 पुरुष 01 महिला 02 बच्चे सवार थे। जिसमें बच्चों को हल्की-फुल्की खरोच व एक पुरुष को गंभीर चोट आई है, जिसे लमगड़ा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
वाहन चालक-
1 नरेंद्र शाह ( 30वर्ष) पुत्र पूरन शाह निवासी पनियाली छीना थाना लंगड़ा (कोई खास चोट नहीं है)
घायल-
2- गोपाल सिंह नगरकोटी ( 45वर्ष) पुत्र बहादुर सिंह नगर कोटी निवासी ग्राम गोझनी थाना लमगड़ा( अल्मोड़ा रेफर किया गया है)
3- बालक ऋतिक (6 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम पाटोली बैगनीया थाना लमगड़ा को भी सीटी स्कैन हेतु रेफर किया गया है
अन्य सवारी-
4- नारायण सिंह ( 35वर्ष) पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम पाटोली बागनिया थाना लमगड़ा
5- पूजा बिष्ट (29वर्ष) पत्नी नारायण सिंह निवासी उपरोक्त
6- निखिल बिष्ट (3वर्ष) पुत्र नारायण सिंह निवासी उपरोक्त
