अल्मोड़ा नगर में आगामी तीन मार्च को होने वाले प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि मंडल नगर कार्यकारिणी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और उपसचिव पदों के प्रत्याशियों ने नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। तीन मार्च को होने वाले व्यापार मंडल चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। नगर व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और उपसचिव के चार पदों में चुनाव होना है। जबकि पूर्व में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के दौरान महिला उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष में एक ही नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है।