अल्मोड़ा जिले में जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग तेज हो गई है। आज 26 दिसंबर मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। साथ ही डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा-
पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे बगैर भाजपा सरकार ने 2017 में समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में डीडीए लागू कर दिया था। इसका जनता विरोध कर रही है। कहा कि जब तक सरकार पर्वतीय क्षेत्रों से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं कर देती, जब तक विभिन्न संगठनों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह लोग रहे मौजूद-
धरना प्रदर्शन करने वालों में अख्तर हुसैन, ललित मोहन पंत, आनंदी वर्मा, एमसी कांडपाल, तारा चंद्र साह, प्रत्येश पांडे, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, कमर खान, राजू गिरी, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।