कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपनी विधानसभा सोमेश्वर के लिए कल रवाना हुई और ढुमड़गांव पहुंचकर सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांव पहुंचने पर सभी गांव वालो ने उनका स्वागत बहुत ही स्नेह के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। गांव वालो से मिल कर कैबिनेट मंत्री आर्या ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली हर योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह गंभीरता से काम कर रही हैं। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अंजली जोशी, संचालन महामंत्री उमेश मेहरा और कैलाश बोरा ने किया। वहां राजेंद्र सिंह कैड़ा, दलित रौतेला, खड़क सिंह नेगी, बंसीधर जोशी, भुवन जोशी, शंकर बिष्ट, कुंदन गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
