कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला योजना, राज्य योजना और विभिन्न विकास कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के विकास हेतु जारी की गई धनराशि का सदुपयोग केवल जनहितकारी कार्यों में हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी योजना की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों। सड़क विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि बरसात से प्रभावित मार्गों और खड्डों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए तथा गड्ढा मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण किए जाएं। साथ ही आपदा से हुए नुकसान की भरपाई हेतु प्रभावित परिवारों को मुआवजा समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अवमुक्त धनराशि का उपयोग जल्द से जल्द किया जाए ताकि जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
