अल्मोड़ा जिले की योग प्रशिक्षिका पूजा रावत का नाम गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आने पर संपूर्ण जिला आयुर्वेदिक और यूनानी कार्यालय में खुशी की लहर है। जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डा० निवेदिता जोशी ने पूजा को बधाई देते हुए बताया की जब से पूजा रावत आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्र कोसी अल्मोड़ा में कार्यरत हैं। तब से ही उन्होंने इस क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को योग के प्रति जागरूकता जगाई है। पूजा के इस प्रयास से कोसी क्षेत्र के लगभग सभी गांव की महिला, पुरुष और गुर्जर रोजाना योग अभ्यास करने लगे है।
वहीं दूसरी ओर प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुपमा त्यागी आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्र कोसी अल्मोड़ा ने भी कुमारी पूजा रावत को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया पूजा बहुत ही कर्मठ योग प्रशिक्षिका है पूजा कोसी क्षेत्र में आने वाले विद्यालय और ग्राम पंचायतो में आज तक हजारों लोगों को योग का प्रशिक्षण दे चुकी है हम सभी पूजा के उच्च भविष्य की कामना करते हैं।पूजा ने अपने योग की पढ़ाई योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से पूर्ण करी यह खबर पता लगते हैं।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद भट्ट ने पूजा को बधाई एवम उज्जवल भविष्य शुभकामना देते हुए बताया पूजा योग विज्ञान विभाग में एम. ए. योग की पढ़ाई करते समय भी अनुशासनात्मक तरीके से पढ़ाई करती थी और समय-समय पर निशुल्क योग शिविर लगाकर आम जनमानस को जागरूक करती थी। पूजा की की उपलब्धि पर आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्र कोसी अल्मोड़ा के ऋचा रावत, ममता बिष्ट, वीरेंद्र कुमार, पवन जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खुशी जताई।