अल्मोड़ा जिले में नगर सहित आस पास कर ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। आए दिन गुलदार और तेंदुए के आतंक से लोग परेशान वहीं, अब एक नया मामला देखने को मिल रहा है। अब गुलदार या तेंदुए ने नहीं बल्कि एक जगली भालू ने देर शाम जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाख में दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इनमें 60 वर्षीय तारी राम, पुष्पा देवी और मोहनी देवी शामिल हैं। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तारी राम जंगल में अपनी गाय-बकरियों को लेने गए थे। इसी दौरान रास्ते में भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके कुछ समय बाद, इसी इलाके में करीब 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में विवाह समारोह से लौट रही दो महिलाएं, मोहनी देवी और पुष्पा देवी भी भालू के हमले का शिकार हो गईं। भालू ने दोनों महिलाओं को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। गांव के लोगों और वनकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पुष्पा देवी और तारी राम की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। मोहनी देवी का इलाज फिलहाल रामनगर में ही चल रहा है। घटना के बाद ग्राम जाख सहित आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भालू को पकड़कर गांव वालों को राहत दिलाए।
