
नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात मोतीनगर चौराहे के पास कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर होने से अल्मोड़ा जिले के दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव लेने हल्द्वानी चले गए हैं।
मृतको की पहचान –
हादसे में दीवान सिंह बिष्ट उम्र 35 साल पुत्र बसंत सिंह निवासी बमन सुयाल बरिया अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभय बिष्ट उम्र 20 साल पुत्र बलबंत सिंह तलाड़बाड़ी धारी, खत्याड़ी ने एसटीएच में दम तोड़ा। तड़के परिजनों को दुर्घटना का पता चला। दोनों युवकों के परिजन हल्द्वानी पहुंच गए हैं। वहीं, दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है।