थाना कोतवाली में दिनांक 18 जुलाई को लक्ष्मेश्वर वार्ड निवासी गोविन्द सिंह ने लिखित तहरीर दी कि उनकी मोटर साईकिल बजाज पल्सर नं० युके 01पी-1746 को देर रात लक्ष्मेश्वर के पास से कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली गयी है। मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा धारा 303(2) BNS के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र अनावरण कर मोटर साईकिल की बरामदगी व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत गठित कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा खोजबीन, सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन व ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक 19 जुलाई को उल्का मंदिर शैल बैंड से चोरी में संलिप्त 02 युवको से चोरी की गई बजाज पल्सर बाईक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। चोरी के सफल अनावरण में प्रभारी एसओजी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी अल्मोड़ा की टीम द्वारा भी सहयोग दिया गया। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि शौक पूरा करने के लिये उन्होनें यह बाईक चुराई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. हर्षित लोहनी उम्र-19 वर्ष पुत्र अनिल लोहनी निवासी ग्राम दर्शानी पोस्ट गरुड थाना वैजनाथ जिला बागेश्वर
2. रवि थापा उम्र-18 वर्ष पुत्र शंकर थापा निवासी टीट बाजार गागरी गोल थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर