अल्मोड़ा नगर से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। यहां नगर में स्थित पांडे खोला बाईपास के पास सोमवार की देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान के ताले तोड़ डाले। आज जब मंगलवार को इस घटना का पता चला तो दुकान स्वामी भानु भास्कर मौके पर पहुंचे, और इस पूरी घटना की जानकारी लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी। सूचना मिलते ही सभासद अमित साह मोनू कोतवाल साहब एसआई सतीश कापड़ी, एसओजी प्रभारी सब मौके पर पहुंचे, और स्थित का जायजा लिया। साथ ही उन अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करते हुए पुलिस इस मामले जांच में जुट गयी है।