अल्मोड़ा नगर से जुडा एक बड़ा मामला सामने आ रहा हैं। यहां नगर में स्थित धारानौला क्षेत्र में सुबह 9.30 एक युवक संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ा मिला जिससे हड़कंप मच गया। युवक के अचेत अवस्था में मिलने से लोगों में हड़कम मच गया ।मौके पर लोगो इकठ्ठा होना शुरू हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर आई पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। और युवक को एंबुलेंस की मदद से युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने युवक की जांच पड़ताल की तो युवक पिथौरागढ़ जिला निवासी बताया जा रहा हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी युवक के परिजनों दी। पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद उसके के शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। हालांकि युवक की मौत के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी हुई हैं।
