सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ से जुड़े विक्रेताओं में मांगें पूरी न होने की वजह से आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को ज्ञापन सौपते हुए चेतावनी दी कि लंबित मांगों का समाधान न होने तक सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नहीं उठाया जाएगा। मुख्य मांगों का निराकरण नहीं होता तो कोई भी गल्ला विक्रेता राशन बेचने का कार्य नहीं करेगा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकारी गल्ला विक्रेताओं को मानदेय देने, गोदाम से राशन तोलकर गल्ला विक्रेताओं को देने साथ ही छीज देने और पुराने बिलों का भुगतान करने की मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार बेमियादी रूप से जारी रहेगा साथ ही गल्ला विक्रेता सामूहिक त्याग पत्र देंगे। ज्ञापन देने वालों में रानीखेत सहित आस पास के क्षेत्रों से जुड़े गल्ला विक्रेता मौजूद थे।
