अल्मोड़ा पर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा सुबह काम कर रहे मजदूरों पर गुलदार ने आक्रमण कर दिया जिसमे एक मजदूर बूरी तरह घायल हो गया।अल्मोड़ा में रविवार को विवेकानंद कुटीर में कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे । तभी उन्होंने पाया कि एक कमरे पर गुलदार छिपा पड़ा है तब मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए वहा से दौड़ लगाई तो गुलदार मजदूरों पर झपट गया जिसमे एक कारपेंटर को गुलदार ने बुरी तरह घायल कर दिया । सुरेंद्र सिंह निवासी नियाजगंज विवेकानंद कुटीर में कारपेंटर का कार्य कर रहे थे। इन्हे अनेक अंगों पर चोट आई है । साथ ही 25 टांके लगाए गए हैं । मजदूर के इलाज पर डॉक्टरों की टीम में डॉ सुनील जेसवाल, डॉ अजय कुमार रावत, डॉ एस दास मौजूद रहे। वन रेंजर ऑफिस मोहन राम आर्या ने बताया की सूचना मिलते ही तुरंत टीम को रवाना कर दिया गया। अब स्थति कंट्रोल में हैं।