अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश ने ब्लॉक क्षेत्र की पौराणिक बरसाती झील तड़ागताल का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है। झील लबालब भर जाने से तड़ागेश्वर मंदिर परिसर में बना नया मंदिर और पंचायत भवन पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। झील का बढ़ता जलस्तर नौगांव के पास ताल–बसरखेत मोटर मार्ग पर भी कहर बनकर टूटा। मंगलवार देर रात करीब साढ़े दस बजे झील का पानी सड़क पर आ गया और इसी दौरान एक बोलेरो वाहन (यूके 01-टीए-2677) पानी में बह गया। गनीमत रही कि उसमें सवार चार लोग समय रहते बाहर निकल आए और बड़ी दुर्घटना टल गई। जानकारी के अनुसार, ब्लॉक के हाट कवाधार से चार लोग पूजा के लिए पैली गांव गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही वाहन नौगांव के पास पानी से भरी सड़क पर पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो झील में जा गिरी। चालक बहादुर सिंह मेहरा और सवार नंद राम, चंदन कुमार व मोहन सिंह किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले और सुरक्षित बच गए।वाहन धीरे-धीरे गहरे पानी में समा गया, जो रातभर नजर नहीं आया। बुधवार सुबह मशीन की मदद से बोलेरो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। चारों लोग रात को ही दूसरे वाहन से अपने गांव लौट गए।
