जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अल्मोड़ा जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आज दिनांक 12 जनवरी शुक्रवार को उप निरीक्षकों के तबादले किए। उनके नामों के सम्मुख अंकित थाना एवं चौकी में स्थानांतरित किया गया है। जिनकी सूची निम्नवत है-
जारी किए गए आदेश के अनुसार उप निरीक्षक सौरभ भारती प्रभारी एएनटीएफ व मीडिया सेल/पीआरओ से प्रभारी साइबर सेल बनाए गए हैं। उप निरीक्षक विशन लाल को चौकी प्रभारी एनडीडी से कोतवाली रानीखेत भेजा गया। महिला उप निरीक्षक हेमा कार्की कोतवाली अल्मोड़ा से रानीखेत कोतवाली भेजी गई हैं। उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना लमगड़ा अंतर्गत प्रभारी चौकी जैंती से चौकी प्रभारी भतरौजखान नियुक्त हुए हैं। महिला उप निरीक्षक रिंकी कोतवाली रानीखेत से अल्मोड़ा कोतवाली भेज दी गई हैं। महिला उप निरीक्षक बरखा कन्याल को भी कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। वह अब तक अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात थी।