जिलाधिकारी के निर्देशन पर आज दिनांक 30 जुलाई मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे एसडीएम ने अल्मोड़ा नगर के जिला अस्पताल का अचौक निरीक्षण किया। एसडीएम द्वारा किए गए इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अधिकतर चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में एसडीएम ने जिलाधिकारी विनीत तोमर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। इस दौरान वार्ता करते हुए उन्हें बताया की उनके द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार अनुपस्थित चिकित्साकों के विरुद्ध जरुरी कार्यवाही की जाएगी।