अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत होने वाले पहले फेस के कार्यों की स्थिति साफ हो गई है। शुक्रवार को राजस्व और लोनिवि की टीम ने मास्टर प्लान के तहत आने वाली भूमि का सत्यापन कार्य किया। इसमें राजस्व और लोनिवि की और से चिह्नित की गयी भूमि में टेंपल यूटिलिटी, पब्लिक यूटिलिटी और भंडारा स्थल का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य तीन अलग-अलग चरणों में किया जाना है। पहले चरण के एक पेज में लाइटिंग का काम शुरू हो चुका है। पहले चरण के तहत निर्माण कार्य की कवायद शुरू कर दी गई है। जागेश्वर धाम में टेंपल यूटिलिट, पब्लिक यूटिलिटी और भंडारा स्थल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने इस योजना में आने वाली भूमि और मकान का सत्यापन शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक पब्लिक यूटिलिटी के लिए भवन और भूमि तय हो चुकी है। दूध डेयरी और मेला स्थल को चिह्नित कर लिया गया है। भंडारा स्थल के लिए नाप भूमि को अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के समक्ष पब्लिक यूटिलिटी, टेंपल यूटिलिटी और भंडारा स्थल के लिए जमीन और मकानों की स्थिति साफ कर दी है।