अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आगामी 15 दिनों तक गर्भवती महिलाओं के सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हो सकेंगे। अस्पताल की वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ के अवकाश पर जाने से यह दिक्कत पैदा हुई है।जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीमा उपाध्याय बृहस्पतिवार से 15 दिन के अवकाश पर हैं। इससे जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ित महिलाओं के ऑपरेशन नहीं किए जा सकेंगे। जिला अस्पताल में अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने के कारण गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन में दिक्कत आएगी। सीजेरियन ऑपरेशन की आवश्यकता वाली गर्भवती महिलाओं को हल्द्वानी रेफर करना पड़ रहा है।